चिकित्सा विशेषज्ञ की मानें तो सोशल डिस्टन्सिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के ट्रांसमिशन को बहुत हद तक रोका जा सकता है। यही कारण है बिहार सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को कुछ दिन के लिए और बढ़ाया है। नालंदा के लिए बुरी खबर यह है लॉकडाउन के बाद भी मौत की संख्या में कमी नहीं आ रही है। नालन्दा जिला में शुक्रवार को 7 लोगो की मौत कोरोना संक्रमण से होने की सुचना है । इसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाला मौत धीरज कुमार का है क्योंकि उनकी उम्र मात्र 26 साल थी।
कोरोना से मरने वाले लोगो का विवरण
- मोहम्मद हद्दा:- बिहारशरीफ निवासी
- अरुण कुमार वर्मा:- बिहारशरीफ निवासी
- रामविलास चौहान:- बिंद निवासी
- शिवनंदन प्रसाद:- नूरसराय निवासी
- सुनैना देवी:-एकंगरसराय निवासी
- जगदीश प्रसाद:- अन्य स्थान
- धीरज कुमार:- नालंदा के बेगमपुर निवासी
0 comments: