Nalanda News:- जिलेभर में ईद की तैयारी जोरो पर है, पर ईद की नमाज होगी या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। चाँद दिखने के अनुसार ही ईद मनाया जायेगा वैसे गुरुवार या शुक्रवार को ईद होने की उम्मीद है। इसी बीच बिहार के प्रतिष्टित इमारत-ए-शरिया ने एक पत्र जारी किया है जो मुसलमानो के मन में ईद को लेकर प्रश्न का जबाब के साथ मस्जिदों के इमामो को हिदायत दिया गया है।
अगर सरकार की इजाजत होती है तो उसकी गाइडलाइन के अनुसार ईद की नमाज अदा की जाएगी। सरकार से इजाजत ना मिलने पर घर में ही नमाज अदा की जायेगी। बिहारशरीफ में मौजूद इमारत-ए-शरिया के काजी मौलाना मंसूर आलम कासमी ने बताया कि ईदैन का खुत्बा सुनना सुन्नत है। लेकिन, खुत्बा के बगैर भी नमाज हो जाती है। ईद की नमाज हर उस व्यक्ति पर वाजिब है, जिस पर जुमा की नमाज वाजिब है।
0 comments: