मंगलवार, 4 मई 2021

कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर में अब तक नालंदा जिला के 106 लोगो ने जान गवायी। बात नालंदा की

 मौत का सिलसिला यूँही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब नालंदा जिला के हर कब्रिस्तान और शमसान में कोरोना संकर्मित मरीज़ो के शव का अंतिम संस्कार होगा। मंगलवार को भी 5 लोगो की मौत  कोरोना वायरस के चपेट में आने से हुआ। सच बोला जाये जाये तो कोरोना अब भीषण महामारी का रूप धारण कर चूका है।


 


लेकिन लोग अभी भी घर से बहार निकलने से बाज नहीं आ रहे है जो दर्शाता है की लोग कितना कोरोना संक्रमण से चिंतित है। 

मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालो का विवरण इस प्रकार है। 

  1. कुमारी सपना: नगरनौसा प्रखंड निवासी शिक्षिका
  2. श्रवण ठाकुर: नगरनौसा निवासी
  3. बेबी कुमारी: बिहारशरीफ निवासी
  4. अलख निरंजन प्रसाद: भिखारी बिगहा निवासी
  5. राजेंद्र प्रसाद : अस्थावां निवासी

Previous Post
Next Post

0 comments: