गुरुवार, 6 मई 2021

कोरोना का असर। बिहार के प्रसिद्ध सूफी बाबा मखदूम के मज़ार पर इसबार नहीं लगेगा उर्स।

भारत के प्रसिद्ध सूफी हज़रात मखदूम बाबा के मज़ार पर लगने वाला उर्स को स्थगित कर दिया गया है। उर्स का आयोजन हर साल ईद के महीने में होता है, इस मौके पर चिरागा मेला का आयोजन दरगाह के पास स्थित मैदान में किया जाता है उसे भी रद्द कर दिया गया है। उपयुक्त बाते पीर साहब सैफउद्दीन फिरदौसी ने बताया। उन्होने बताया की कोरोना की गंभीरता को देखते हुए फैसला लिया गया है। इस बार उर्स की रस्म से जायरीन महरूम हो जायेंगे। पीर साहेब अकेले उर्स की रस्म अदा करेंगे उन्होंने बिहार और भारत के जायरीन से इस बार उर्स में शिरकत करने से मना भी किया है। 

बिहारशरीफ बड़ी दरगाह का इतिहास और सूफी मखदूम मखदूम बाबा के बारे में जाने |



बताते चले की पिछले साल भी उर्स का आयोजन कोरोना के चलते  नहीं किया गया था। देश - विदेश से लाखों जायरीन ईद के दिन से ही बिहारशरीफ दरगाह आना शुरू कर देते है। 10 दिनों तक चलने वाली मेला के स्थगन से बिहारशरीफ के बच्चो में मायूसी छाने की आशंका है। 

Previous Post
Next Post

0 comments: