शुक्रवार, 7 मई 2021

बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने चलाया अभियान, कई दुकानदार कोरोना दिशानिर्देश का अवहेलना करते हुए पकड़ाए

बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण के गंभीरता को देखते हुए पुरे सूबे में १५ तारीख तक सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। हालाँकि कुछ जरुरी सामान की खरीद बिक्री की तय सीमा में छूट भी दी गयी है। लेकिन बिहारशरीफ के वासी अभी भी कोरोना को हलके में लेरहे है बाबजूद इसके की अबतक शहर में कई लोगो की मौत हो गयी है। 


Bihar Thana Incharge Arrested  shopkeepers

बिहारशरीफ नगर थाना बिहार के थाना अध्यक्ष  दीपक कुमार ने सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश को पालण करने हेतु खुद कमान संभाली। नतीजा यह हुआ की कई दुकानदार को गिरफ्तार किया गया उनलोगो पर आरोप है की तय सीमा के बाद भी दुकान खोले हुए थे जबकि कुछ दुकानदार ऐसे भी गिरफ्तार किये गए है जिन्हे दुकान खोलने की अनुमति नहीं थी। पकडे गए दुकानदारों में कपडा दुकानदार, मुर्गा दुकानदार, किराना दुकानदार और मिठाई दुकानदार शामिल है। दीपक कुमार ने कहा की  लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाएगी। 


Previous Post
Next Post

0 comments: