शनिवार, 22 मई 2021

बिहारशरीफ़ शहर की कुल 14 दुकानें सील। लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला


पुलिस प्रशासन के लाख मना करने के बाबजूद बिहारशरीफ नगर निगम के बहुत सारे दुकानदार बाज नहीं आ रहे है। दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आरहे है। जिला प्रशासन ने वैसे दुकानदारों पर डंडा चला दिया जिसके जद में अबतक १४ दुकानदार आगये हैं।  उनके दुकान को सील कर दिया गया है।  शनिवार को सबसे ज्यादा ४ दुकाने गढ़पर के इलाके से हुई। एएसडीओ मुकुल पंकज मणि खुद मोर्चा संभाले हुए थे। 

एएसडीओ मुकुल पंकज मणि ने बताया कि सभी दुकानदारों से शोकॉज किया गया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी पर एफआईआर नहीं किया गया है। अगर दुकानदारों ने शोकॉज का संतोषजनक जवाब दे दिया तब तो ठीक, वरना सभी दुकानदारों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में शहर के सोहसराय, पुलपर, आलमगंज, नईसराय व अन्य मोहल्लों की दुकानों को सील किया गया है। लेकिन, उन सभी में सबसे अधिक दुकानें गढ़पर मोहल्ले में सील की गई हैं।

Previous Post
Next Post

0 comments: