नालंदा जिला में अब तक 31 बैंककर्मी कोरोना संकर्मित होगये है। जिसका साइड इफ़ेक्ट यह हुआ की बैंक अब महज 10-2 बजे तक ही काम काज कर पायेगा।
नालंदा के २ बैंको में सम्पूर्ण ताला लटका हुआ है कारण उस ब्रांच से अधिक कर्मियों का कोरोना संक्रमण का शिकार होना। आप भी अगर बैंक जारहे है तो सुनिश्चित कीजिए की बहुत जरुरी हो तो तभी जाये और 2 बजे से पहले पहले जाये।
0 comments: