बुधवार, 21 अप्रैल 2021

भीड़ को कम करने के उद्देश्य से बिहारशरीफ बाजार समिति के उत्तर-पश्चिम में अब सब्जी मंडी होगी

सोशल डिस्टन्सिंग का सम्पूर्ण पलान हो इसके लिए बिहारशरीफ के अधिकारी अपने स्तर से हर संभव कोशिश कर रहे है। पहले बिहारशरीफ बाजार समिति के बीचो बिच में सब्जी मंडी थी जिसे अब हटाकर बाजार समिति के एक कोने अर्थार्थ उत्तर-पश्चिम में करदी गयी है। एसडीओ संजय कुमार सिंह ने बताया की यह शिफ्टिंग एहतियातन की गयी है ताकि कोरोना का संक्रमण नहीं फैले।


बताते चले बाजार समिति में सुबह में बेतहाशा भीड़ होती है खासकर सब्जी बिकने वाले एरिया में। एसडीओ संजय कुमार सिंह दुकानदारों से मास्क पहनने की अपील करते हुए भी दिखे।  

Previous Post
Next Post

0 comments: