नालंदावासियो के लिए रविवार का दिन भी बुरा रहा। आज भी कोरोना से पांच लोगो की मौत की सुचना है। जिसमे सबसे ज्यादा चौकाने वाला नाम डीईओ मनोज कुमार का था। उन्होंने तीन वर्ष पहले ही नालंदा के डीईओ का पदभार ग्रहण किया था।
कोरोना संक्रमण से मरने वालो की सूची इस प्रकार है
- मनोज कुमार:-नालंदा के डीईओ
- राजबल्लभ सिंह:-नरसंडा के मुखिया
- रौशन कुमार:-सिलाव निवासी
- दिनेश कुमार:-कतरीसराय के शिक्षक
- आभा कुमारी:-सरमेरा की शिक्षिका
आज के पांच मौत को मिलाकर, नालंदा में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 40
0 comments: