अगर देखा जाये नालंदा जिला में अब तक 10996 लोग कोरोना से संकर्मित हुए है, जिनमे से 35 लोगो की मौत हो चुकी है और लगभग 8988 लोग ठीक हो चुके है। कोरोना संक्रमण से मरने वाले की संख्या नालंदा जिला के हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है।
शनिवार को जो लोगो की मौत कोरोना संक्रमण से हुई वह इस प्रकार है,
- उपेंद्र प्रसाद यादव - हरनौत प्रखंड के सागरपर गांव निवासी
- रमेश प्रसाद सिन्हा - रहुई प्रखंड के दोसुत मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक
- चुन्नु -दीपनगर निवासी
0 comments: