बुधवार, 21 अप्रैल 2021

रिश्तेदार ही निकला योन शोषण का आरोपी | किशोरी का योन शोषण करते समय पकड़ा गया

विजेन्द्र कुमार घर में मौका पाकर किशोरी के साथ योन शोषण कररहा था तभी घरवाले आगये। परिवार के लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर आरोपित को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 


घटना नालंदा जिला के नूरसराय का है और पकड़ा गया युवक किशोरी का रिश्तेदार बताया जारहा है जो गोखुलपुर ओपी क्षेत्र का निवासी है। परिवालो ने महिला थाना में एफआईआर विजेन्द्र कुमार के खिलाफ दर्ज करा दी है। 

पीड़िता के परिवार ने बताया की लड़की नाबालिग थी जिसे बहला फुसलाकर और शादी का लालच देकर योन शासन बनाने के फ़िराक में था। 

Previous Post
Next Post

0 comments: