बुधवार, 21 अप्रैल 2021

श्रवण कुमार गिरफ्तार, युवक को पिट पीटकर हत्या करने का है आरोप

पुलिस ने आख़िरकार पिछले दिनों हुई निर्मम हत्या का आरोपी श्रवण कुमार को पकड़ लिया है। श्रवण कुमार पर मृतक मिंटू कुमार के पिता महेश कुमार ने लिखित मुकदमा दर्ज़ कराया था की उसके पुत्र की हत्या पिट पीटकर कर अपराधियों ने करदी थी जिसमे एक श्रवण कुमार भी शामिल था। 


केसरी बिगहा निवासी साजो यादव के पुत्र श्रवण कुमार घटना के पश्चात छुपा हुआ था। डीएसपी सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा ने बताया की अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए गहनता से छापामारी की जारही है। 

Previous Post
Next Post

0 comments: