शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर हुई वृद्ध की मौत

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर ट्रैन से काटकर आज एक ६० वर्षीय बुजुर्ग की मौत होगयी। मृतक की पहचान सुरेन्द्र प्रसाद के रूप में हुई है जिनका निवास स्थान पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित मोर गांव है। बताया जारहा है की मृतक बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला में किराया पर रहते थे। 


old man died at railway station

घटना के सम्बंध में बताया जारहा है की शुक्रवार को ट्रैन चढ़ने के दौरान सुरेंदर कुमार निचे गिर गए और ट्रैन के चपेट में आगये। 

Previous Post
Next Post

0 comments: