बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर ट्रैन से काटकर आज एक ६० वर्षीय बुजुर्ग की मौत होगयी। मृतक की पहचान सुरेन्द्र प्रसाद के रूप में हुई है जिनका निवास स्थान पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित मोर गांव है। बताया जारहा है की मृतक बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला में किराया पर रहते थे।
घटना के सम्बंध में बताया जारहा है की शुक्रवार को ट्रैन चढ़ने के दौरान सुरेंदर कुमार निचे गिर गए और ट्रैन के चपेट में आगये।
0 comments: