नालंदा में कोरोना संक्रमण से मरने वालो का आकड़ा बढ़ते ही जारहा है। कोई ऐसी दिन नहीं रही जब लोगो ने मौत की बुरी खबर न सुनी हो ।
आज मरने वालो में इस्लामपुर के शिक्षक सुभाष कुमार और चंडी प्रखंड के माधोपुर गढ़ निवासी 52 वर्षीय पप्पू सिंह, सुमका निवासी 28 वर्षीय अशोक महतो, जैतीपुर निवासी रकेश कुमार का भी नाम शामिल होगया है।
0 comments: