मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

देखते देखते नालंदा जिला में कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या 23 पहुंची

नालंदा में कोरोना संक्रमण से मरने वालो का आकड़ा बढ़ते ही जारहा है।  कोई ऐसी दिन नहीं रही जब लोगो ने मौत की बुरी खबर न सुनी हो । 


आज मरने वालो में इस्लामपुर के शिक्षक सुभाष कुमार और चंडी प्रखंड के माधोपुर गढ़ निवासी 52 वर्षीय पप्पू सिंह,  सुमका निवासी 28 वर्षीय अशोक महतो, जैतीपुर निवासी रकेश कुमार का भी नाम शामिल होगया है।  

Previous Post
Next Post

0 comments: