आज सुधांशु कुमार की मौत की सुचना है, कारण कोरोना संक्रमण बताया जारहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या जिले में 13 पहुंच गयी है।
सुधांशु कुमार पेशे से शिक्षक थे जो करीब १० दिनों से बीमार चल रहे थे। आज तड़के सुबह पावापुरी वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) में शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
बताया जारहा है की कुछ दिन पूर्व हरनौत प्रखंड के सरथा गांव निवासी शिक्षक सुधांशु कुमार अपने साथियो के साथ टूर पर गए थे , वापिस लौटने पर तबीयत ख़राब हुई। कोरोना जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
0 comments: