शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

नालंदा जिला में कोरोना एक्टिव रोगियों की संख्या पहुंची 1955

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नालंदा जिला प्रशासन ने आदेशनुसार  रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर कोरोना संक्रमण की जाँच की जारही है। 


आज के संकर्मित रोगियों (235) की संख्या जोड़ ले तो नालंदा जिला में कोरोना के एक्टिव मामले 1955 पहुंच गए है जो इस प्रकार है। 
आज निकलने वाले संकर्मित रोगियों की संख्या

  • बिहारशरीफ -40
  • हरनौत  29
  • हिलसा -25
  • राजगीर -24
  • एकंगरसराय -33
  • रहुई -12
  • परवलपुर -27
  • सिलाव -4
  • अस्थावां 8


Previous Post
Next Post

0 comments: