शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

बिहार के नालंदा जिला में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 454 से बढ़कर 520 हुई | बात नालंदा की

आज का दिन नालंदावासियो के लिए चौकाने वाला रहा क्योंकि नालंदा के जिलाधिकारी समेत ७३ लोग कोरोना पॉजिटिव होगये। नालंदा के जिलाधिकारी योगेंदर सिन्हा के कोरोना संक्रमण का मामला पहुंचते ही जिला में हड़कंप मच गया। डीएम आवास के बाहर पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा। 



डीएम के संक्रमण होने की सुचने मिलते ही डीएम आवास और कलेक्ट्रेट को सेनेटाइज़ किया गया। फ़िलहाल कलेक्ट्रेट परिसर में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है।

Previous Post
Next Post

0 comments: