मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

नालंदा की बिटिया का हुआ सफल ह्रदय ऑपरेशन, बाल ह्रदय योजना के तहत

सरकार जनहित में कई योजना बनाती है ताकि लोगो के जीवन सुगम बनाया जा सके। बाल ह्रदय योजना सरकार का एक महत्वपूर्ण और जीवन प्रदान करने वाला योजना है जिसके तहत बच्चों में जन्मजात ह्रदय में छेद होने पर बच्चे के निशुल्क इलाज किये जाने का प्रावधान है। 


इसी योजना के तहत हिलसा के एक छोटे से गांव की रहने वाली चार वर्षीय लाडली ऋतिका का ह्रदय का सफल ऑपरेशन हुआ।

लाडली ऋतिका को बिहार स्वास्थ्य विभाग और आरबीएसके के खर्चे पर चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल प्रशांति मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाऊंडेशन अहमदाबाद ले जाया गया और ह्रदय का सफल ऑपरेशन हुआ। 

Previous Post
Next Post

0 comments: