शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

मुसलमानो को रमज़ान का पहला जुमा ना मानाने का रहा मलाल | बात नालंदा की

मुसलमानो का रमज़ान का पहला जुमा कोरोना के भेंट चढ़ा।  बिहारशरीफ के करीब करीब सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज़ अदा नहीं की गयी। जिससे मुस्लमान काफी निराश दिखे। 


muslim did not offer first juma of ramazan

बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद, मुरारपुर मस्जिद और बुखारी मस्जिद में भीड़ नदारद दिखी।  मस्जिदों को पूरी तरह से लॉक रखा गया था ताकि भीड़ भाड़ ना जमा हो पाए। 

इस बार मस्जिद कमिटी पूरी तरह से सरकार द्वारा कोरोना दिशानिर्देश को पालन करने में रूचि दिखा रहे है। 

Previous Post
Next Post

0 comments: