सोमवार, 19 अप्रैल 2021

कोरोना से तो नहीं अस्पताल प्रबंधक के लापरवाही से गयी प्रसूता की जान। बात नालन्दा की

नूरसराय के बेल्सर गांव निवासी कल्पना कुमारी हॉस्पिटल बेड पर दर्द से कहराती रही, परिजनों ने डॉक्टर्स, नर्स और प्रबंधक से मदद की गुहार लगाते रहे पर किसी ने नहीं सुना और अंत में कल्पना कुमारी जीवन की लड़ाई  हार गयी। घटना कही और नहीं बल्कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल का है। 


maternity-women-died-due-to-carelessness-of-the-hospital-in-biharsharif

कल्पना कुमारी को बिहारशरीफ सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने ने ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दी थी। कुछ समय पश्चात् महिला को दर्द होना शुरू हुआ। परिजनों ने वहां पर मौजूद सभी डॉक्टर्स और अधिकारी से मदद की मिन्नतें की पर किसी ने एक नहीं सुनी। और देखते देखते महिला ने दम तोड़ दिया। 

Previous Post
Next Post

0 comments: