मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

क्या मोहम्मद गुलफाम को सिस्टम ने मार डाला, पिता ने यही आरोप लगाया

औरंगाबाद में पदस्थापित बीपीएससी पदाधिकारी, बिहारशरीफ के छज्जू मोहल्ला निवासी मोहम्मद गुलफाम की तबीयत बिगड़ने के बाद आनन फानन में पंच ले जाया गया , कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा था , शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी , गुलफाम के पिता और बहन  अस्पताल गेट के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों से गेट खोलने की विनती कररहे थे, किसी ने नहीं सुनी और ऑक्सीजन के आभाव में गुलफाम ने अभाव में दम तोड़ दिया। 

Mohammad gulfam file photo

  

Previous Post
Next Post

0 comments: