शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

दर्दनाक रोड हादसे में गयी नाती-नानी की । जान बात नालंदा की

 

grandson-and-grandmother-lost-their-lives-in-a-painful-road-accident

नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के समीप एक भीषण रोड एक्सीडेंट में नानी और नाती की मौत होगयी है। 

घटना के सम्बंध में बताया जारहा है की नानी-नाती बाइक पर सवार होकर सरमेरा से हिलसा जारहे थे तभी अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। मृतको का नाम सुधा देवी और 18 वर्षीय सुभाषचंद्र बोस है। 

Previous Post
Next Post

0 comments: