शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

साइबर ठग का आतंक, बिहारशरीफ के विधायक सुनील कुमार को भी नहीं छोड़ा

प्रत्येक दिन नए नए रास्ते निकलते है साइबर ठग और लोगो को ढेर सारा पैसा चुना लगाते है। इस बार तो निशाना बिहारशरीफ के वर्तमान विधायक डॉ सुनील कुमार को बनाने की थी, पर राज फाश होगया।


Dr Sunil Kumar File Photo MLA BiharSharif

हुआ यु था की किसी शातिर ने डॉ. सुनील कुमार के नाम की फ़र्ज़ी फेसबुक अकॉउंट बनाया था और फिर विधायक के समर्थक से पैसे की डिमांड की जारही थी।  किसी तरह इसकी भनक विधायक को लगी और तुरंत इसकी शिकायत सोहसराय थाने में की गयी। 

विधायक के प्रतिनिधि बिहारशरीफ सहोखर निवासी महेन्द्र प्रसाद ने इस संबंध में सोहसराय थाने में एफआईआर भी करायी है।  प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और बिहारशरीफ के जाने माने साइबर एक्सपर्ट दीपक कुमार गुप्ता से इस संबंध में मदद मांगी है।  

Previous Post
Next Post

0 comments: