रविवार, 25 अप्रैल 2021

रिश्ता हुआ तार तार, पुत्री ने पिता के शव को बिच सड़क पर छोड़ रफू चक्कर हुई

हरनौत के बाजार में एक बूढ़ा आदमी चलते चलते रोड पर गिरे और उनकी मौत होगयी। ताज्जुब तो इस बात की थी उनके साथ चलने वाली उनकी पुत्री अपने पिता को रोड पे गिरते ही छोड़कर भाग गयी। समाचार लिखे जाने तक अब भी शव रोड पर ही पड़ा हुआ है। 


मृतक की पहचान पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र स्थित मिसी गांव निवासी देवीलाल रविदास के रूप में हुई है। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था की बुजुर्ग अपने बिटिया के साथ बख्तियारपुर की ओर से आने वाली बस से उतरे थे।  थोड़ी दूर चलने वह लड़खड़ा गए और गिरगये, उसी समय उनकी बेटी दूसरे बस पर सवार होकर रफू चक्कर होगयी। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह घटना स्थल पर पहुंच गए है।  कोरोना के भय से लोगो ने उनके शव को रोड से नहीं हटाया। 

Previous Post
Next Post

0 comments: