45 वर्षीय महिला की मौत के साथ जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या 14 पहुंची। कोरोना संक्रमण एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ मौत का सिलसिला भी जारी है।
प्राप्त सुचना के अनुसार आज ४५ वर्षीय कांति देवी की मौत कोरोना संक्रमण से पावापुरी वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान में हुई।महिला कुछ दिनों से बीमार चल रही थी टेस्ट पॉजिटिव आने पर विम्स में भर्ती कराया गया था जहा शनिवार को मौत होगयी है। मृतक महिला कांति देवी मानपुर थाना क्षेत्र के नेबाजी बिगहा गांव की निवासी है।
वही दूसरी मौत 55 वर्षीय कुकू सिंह नमक व्यक्ति की हुई है जो हरनौत प्रखंड के रुपसपुर गांव के निवासी है।
0 comments: