कोरोना के समय जब लोगो का जीवन पलना मुश्किल होरहा है , वही बिहारशरीफ के एक अधेड़ ने बीबी और शादी शुदा बेटी के रहते हुई एक नयी पत्नी ले आया।
मामला बिहारशरीफ के शहर के श्रृंगार हाट मोहल्ला का है जहाँ के एक अधेड़ चाचा ने 7 अप्रैल को चुपके से दूसरी शादी कर ली थी । जिससे नाराज होकर पत्नी ने अपने पति के गैर बर्दाश्त रवैय्या से महिला थाना को अवगत कराया और12 हजार रुपये महीने भत्ता व संपत्ति का बंटवारा करने की मांग की ।
0 comments: