बिहारशरीफ के लोगों के लिए अच्छी खबर है।
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी बोर्ड के निदेशकों ने गुरुवार को 225 करोड़ रुपये की सात परियोजनाओं को मंजूरी दी।आनंद किशोर, प्रधान सचिव, शहरी विकास और आवास विकास की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुआ।
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी को मिली सभी सातो परियोजनाएँ
- 72.77 करोड़ की लागत से बिहारशरीफ के भराओपर के पास फ्लाईओवर का निर्माण
- लहेरी थाना से भट्टू सेठ तक नाली के ऊपर सड़क का निर्माण
- नालंदा स्वास्थ्य क्लब का नवीनीकरण
- बिहारशरीफ के चार स्कूलों का उन्नयन
- बड़ी पहाड़ी का विकास और सौंदीकरण
- धनेश्वर घाट के पास एक पुस्तकालय का निर्माण
- खेल सुविधाओं का निर्माण
0 comments: