रविवार, 18 अप्रैल 2021

बिहारशरीफ के लहेरी थाना अंतर्गत एक एटीएम ठग गिरफ्तार | बात नालंदा की

लहेरी थाना अन्तर्गत एचडीएफसी बैंक के समीप जब पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा तो पुलिस सन्न रह गयी। पकडे गए युवक के पास से मशीन व एक कार्ड बरामद हुआ। 

पुलिस ने जब कड़ाई के साथ पूछताछ की तो पकड़ा गया युवक रामचंद्रपुर मोहल्ला

बात नालंदा की

निवासी बंटी कुमार ने बताया की एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर वह एटीएम से पैसे निकलता था। 

थानाध्यक्ष विरेन्द्र यादव ने बताया ठग बंटी कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और उसके अन्य सहयोगियों के बारे में पता लगाया जारहा है। 

Previous Post
Next Post

0 comments: