ससुराल वालो ने घरेलु विवाद में तीन महीना की पेट से गर्भवती महिला को पीटा जिससे उसकी मौके पर मौत होगयी फिर उसे जिन्दा करने के लिए भजन कीर्तन और जादू का सहारा लेकर मृतका को जिन्दा करने की कोशिस की गयी। हद तो तब होगयी जब मृतका को पुना: जिन्दा करने के लिए कुछ पड़ोसियों ने भी साथ दिया।
घटना बिहारशरीफ के लहेरी थाना अंतर्गत बड़ी पहाड़ी के समीप का है। पुलिस ने सुचना पाकर मृतका सैंपुल कुमारी के शव को कव्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया है। आगे की तफ्तीश जारी है ।
मृतका सैंपुल कुमारी की शादी पिछले लॉकडाउन के दौरान बड़ी पहाड़ी निवासी नंदन कुमार से हुई थी। लड़की के परिजनों ने ससुरवालों पर आरोप लगाया है की सैंपुल कुमारी के पति हमेशा उसको मारा पीटा करते थे।
0 comments: