शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

मणिराम अखाडा के समीप पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या ?

 बिहारशरीफ के प्रसिद्ध मंदिर बाबा मणिराम के समीप एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से शुक्रवार की सुबह इलाके में सनसनी मच गयी। मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय रवीश कुमार ,पिता प्रदीप यादव, जमुई जिला के सांपो गांव निवासी के रूप में हुई है। गुरुवार की संध्या वह बारात में बिहारशरीफ के मणिराम अखाडा आया था। बाराती के सभी साथी गुरुवार की रात को ही लौट गए परन्तु यह नहीं लौटा था और शुक्रवार की सुबह में पेड़ से लटका हुआ शव मिला।  


मुश्ताक अहमद, दीपनगर थाना अध्यक्ष ने इस संबंध में बताया की परिजन ने आत्महत्या का आवेदन किया है। फ़िलहाल पुलिस किसी भी नतीजा पर नहीं पहुंची है , जांच सभी दिशाओ में जारी है। 

Previous Post
Next Post

0 comments: