गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

बिहारशरीफ के प्रसिद्ध 5 डॉक्टर्स कोरोना संकर्मित। मशहूर फिजिशियन डॉ. लक्ष्मण कुमार भी संकर्मित

कोरोना फ्रंटलाइन योद्धा के नाम से जाने वाले डॉक्टर्स ही अगर कोरोना से संकर्मित होने लगे तो मरीज़ो का इलाज़ कौन करेगा ?


बिहारशरीफ के प्रसिद्ध डॉक्टर्स भी अब कोरोना से संकर्मित होने लगे है , संक्रमित डॉक्टर्स में डॉ. सुजीत कुमार अकेला, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. लक्ष्मण कुमार शामिल है। 

गनीमत यह रही की डॉ. शंभु शरण गुप्ता कोरोना टेस्ट रोपोर्ट आज नेगेटिव आगयी है। 

आईएमए के सचिव डॉ. अजय कुमार ने बताया की डॉक्टर्स में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ते जारहा है फिर भी हमारे डॉक्टर्स मैदान में डटकर रोगियों का इलाज कर रहे है।

बताते चले की बिहारशरीफ के पांच डॉक्टर्स के अलावा लगभग तीन दर्जन स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना से संकर्मित हो चुके है।

 डॉ. लक्ष्मण कुमार अभी होम आइसोलेशन में है , उन्होंने बताया की शरीर में हो रहे बदलाव या आ रही परेशानी को कभी भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए। बल्कि, इसका इलाज करना चाहिए।

बिहारशरीफ के डॉक्टर्स से पूछे जाने पर की कोरोना से कैसे निपटा जा सकता है, कुछ टिप्स इस प्रकार है 

  • छह मिनट में 500 मीटर तय करने के बाद भी अगर आप किसी तरह की थकावट या हफनी महसूस नहीं करते हैं, तो आप अभी कोरोना से सुरक्षित है। 
  • कोरोना संक्रमण का एहसास होने पर तुरंत सुबह शाम भाप लेना शुरू करदे, साथ ही इलाज़ भी शुरू करदे। 
  • शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कम होने नहीं दे।
  • इम्यून बूस्टर सब्जिया और फल खाये 
  • मास्क का इस्तेमाल करे 
  • जरुरत पड़ने पर ही घर से बहार निकले 






Previous Post
Next Post

0 comments: