शुक्रवार की सुबह हत्या कर फेके हुए शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। देखते देखते लोगो का हुजूम जमा होगया। शव को देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था की लाठी और डंडे से पिट पीटकर हत्या किया गया था।
घटना नालंदा जिला के बिन्द थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव की है घटना। मृतक की शिनाख्त 20 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ हगुआ बिन्द बाजार के बेनीपुर मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है। राजेश कुमार की अगले माह 24 तारिख शादी होने वाली थी। वह पेशे से ट्रेक्टर चालक था।
0 comments: