मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

नालंदा जिला में कोरोना एक्टिव केस के 1252 मामले

नालंदा जिला में पॉजिटिव निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसके बाद भी शहर के लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर पा रहे हैं। सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के  मामले में नालंदा का बिहारशरीफ आज सबसे ऊपर रहा। 


कोरोना मरीज का नया मामला मंगलवार का कुछ इस प्रकार है।

  •  बिहारशरीफ - 97 
  • हिलसा -  34
  • राजगीर - 27
  • रहुई - 24
  • परवलपुर-  22
  • सिलाव - 20
  • बेन -  26,
  • चंडी -21
  • इस्लामपुर -27
  • गिरियक -18 

Previous Post
Next Post

0 comments: