सोमवार, 29 मार्च 2021

नालंदा जिला के तेल्हारा पुलिस स्टेशन में भीषण सड़क हादसे के बाद गुस्साए लोगो का भारी बबाल। उप निरक्षक (SI) समेत कई पुलिसकर्मी घायल

रविवार के संध्या पर हुई भीषण रोड दुर्घटना के उपरांत सोमवार को भी लोगो का गुस्सा थम नहीं  रहा है।  गुस्साई भीड़ ने  तेल्हारा थाना पर धावा कर  खूब पथराव किया और थाने में मौजूद गाड़ियों को आग के हवाले करदिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर तो नहीं है परन्तु उप निरीक्षक समेत कई पुलिस कर्मी घायल होगये है 

telhara-thana-ki-jali-tasweer


एकंगरसराय थाने के एसआई सिद्धेश्वर राम और अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं। घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर स्थित तेल्हारा पुलिस स्टेशन को अनियंत्रित भीड़ ने निशाना बनाया, तोड़फोड़ और खूब पथराव किया  और लगभग 8 वाहनों को आग लगा दी।

इस भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की लाश की पहचान करना बेहद मुश्किल है क्योंकि ज्यादातर की चेहरे बुरी तरह से कुचले  हुए हैं।

स्थानीय पुलिस कपड़ों और अन्य चीजों की मदद से लाश की पहचान करने की कोशिश कर रही है ताकि मृतक  के परिवार को लाश अंतिम संस्कार के लिए सौपा जा सके।


Previous Post
Next Post

0 comments: