मंगलवार, 30 मार्च 2021

नालंदा जिला के दीपनगर थाना में गैस सिलेंडर फटने से 50 लाख का आर्थिक नुकसान

सूत्रों के जानकारी के अनुसार दीपनगर थाना के अंतर्गत ललित कुमार के घर में खाना बनाते समय यह बड़ा दुर्घटना घटा जिससे पूरा घर और घर में रखे सारा सामान फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, जेवरात, फर्नीचर सहित राख होगया। 

यह तो अच्छा रहा की किसी भी व्यक्ति के हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं है। 


gas-cylinder-explosion-in-deepnagar-thana-under-nalanda-district

 घटना स्थल पर नालंदा के जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह सम्पति के नुकसान का आकलन करने पहुंचे। 50 लाख रुपया का आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।  

घटना की सुचना मिलते २ दमकल की गाडी घटना स्थल पर पहुंची और स्थानिए लोग के सहयोग से आग पर काबू किया गया। 

इस गैस सिलेंडर विस्फोट से आस-पास की दो दुकानों को आर्थिक भी नुकसान पहुंचाया।  

ऐसा लगता है कि सिलेंडर की उचित देखभाल और रिसाव की लापरवाही के कारण गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ।  जिलाधिकारी घटना का मुयाना कर रहे है सही कारण का विवरण जल्द ही बताया जायेगा।    

Previous Post
Next Post

0 comments: